परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मना हनुमान प्रकटोत्सवमंदिरों में संपन्न हुए अखंड रामायण पाठ , हवन भंडारे बड़ी संख्या में भक्त जन छींद धाम भी पहुंचे

सोहागपुर। समूचे देश की भांति सोहागपुर क्षेत्र में श्री हनुमान प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान पूजा पाठ और हवन भंडारे परंपरागत रूप से समारोह पूर्वक संपन्न हुए
विभिन्न हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण के पाठ , सीताराम संकीर्तन, सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन शुक्रवार से ही शुरू हो चुके थे
शनिवार को श्री हनुमान जी का प्रकटोत्सव पड़ने के कारण इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया था।

मातापुरा वार्ड स्थित पूर्णेन्द्र परिसर के श्री बालक हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का पाठ शुक्रवार को शुरू हुआ है जिसकी हवन पूर्णाहुति प्रसादी वितरण के साथ गत दिवस संपन्न हुई।
प्राचीन कालीन जमनी सरोवर स्थित श्री हनुमान मदिर में
विधिवत हवन पूजन भंडारा संपन्न हआ यहां प्रतिवर्ष विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल द्वारा कराया जाता है

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन रोड स्थित ब्लॉक ऑफिस के हनुमान मंदिर सहित न्यायालय परिसर एवं पुरानी तहसील कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भी श्री हनुमान जयंती पूरी श्रद्धा के साथ उत्साह पूर्वक ब
मनाई गई थाने के पीछे स्थित काली मंदिर तथा कमानिया स्थित हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन और पूजन अर्चन के लिए पहुंचे बावड़ी वाले मंदिर में पीढ़ियां से श्रध्दालुओं का आना-जाना लगा हुआ है।
नगरीय क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जी के कई सिद्ध मंदिर एवं मढ़िया हैं जहां पर धर्मावलंबी बड़े ही भक्ति भाव के साथ हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी को चोला चढ़ाने का कार्य
श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है।
मातापुरा क्षेत्र स्थित नरसिंह बिहारी मंदिर में श्री हनुमान जी के मंदिर में भी भंडारे का आयोजन रखा गया है। उल्लेखनीय है कि दो दशकों से अधिक समय से शरद योगी उर्फ चप्पूनाथ द्वारा यहां भंडारे का आयोजन जन सहयोग से करने का बीड़ा उठाया गया है जो आज भी अनवरत जारी है।

इसके अलावा श्रद्धालुओं का जमावड़ा होशंगाबाद रोड स्थित हनुमान मंदिर स्टेशन स्थित श्री राम मंदिर रामगंज के राममंदिर भौंखेड़ी के हनुमान मंदिर में भी लगा रहा
बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरेली के छीद धाम भी सपरिवार पहुंचे।