अखिल भारतीय हांकी प्रतियोगिता सिवनी नागपुर रायपुर नासिक ने किया अगले दौर में प्रवेश
सोहागपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन महाविद्यालय मैदान पर पांच मैच खेले गए। पहला मैच सिवनी और हरदा के बीच खेला गया जिसमें सिवनी ने ट्राई बेकर में 2/0से मुकाबला जीता। दूसरा मैच नागपुर और भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें नागपुर की टीम 4/2से विजय हुई। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला प्रयागराज, रायपुर के बीच खेला गया जिसमें रायपुर ने 3/2से जीत दर्ज की। चौथा मैच नासिक और नानापारा (यू पी) के बीच खेला गया जिसमें नासिक 2/0से विजय रही।पांचवा मैच उज्जैन और सिवनी के मध्य हुए जिसमे सिवनी की टीम ने 2-0 से मैच जीता। खेल सयोज का शंकर मालवीय, सचिव अश्विनी सरोज ने बताया कि कल प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मैचों के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमति लता यशवंत पटेल, समिति अध्यक्ष जयराम रघुवंशी, हरगोविंद पूर्विया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, मिथलेश ठाकुर, सिएमो दीपक रनवे, उपयंत्री आर जी चौबे, सिएमाओ मखननगर जी एस राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, आलोक जायसवाल, जमील खान, जगदीश अहिरवार आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टेक्निकल का प्रभार आर आर जे सरोज, ब्रायन लाल, लोटा खान ने संभाला। निर्णायक की भूमिका जय सिंह भदौरिया, दीपक राजपूत, रवि हरदुआ ने निभाई मैचों में जज की भूमिका में नीरज राय ने निभाई। मैचों का आखों देखा हाल मीडिया प्रभारी पवन सिंह चौहान, आनंद परासर ने सुनाया।
मैचों के दौरान संरक्षक हमीर सिंह चंदेल, अभिलाष सिंह चंदेल, सौरभ तिवारी, दादू राम कुशवाहा, रज्जन यादव, शेर खान, भानु प्रकाश तिवारी, रूपनारायण शर्मा, प्रकाश बहौतरा, किशोर जायसवाल, मनोज गोलनी, अभिनव पालीवाल, अंकुश जायसवाल, अभिषेक चौहान संजय तिवारी, रवि उइके, गौरव पालीवाल, अंकित कुबरे आदि उपस्थित रहे।