सोहागपुर में सीएम राइस स्कूल का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल भूमि पूजन 27 करोड़ की लागत से बनेगा स्कूल , निजी स्कूलों से बेहतर होंगे सीएम राइस स्कूल ” विधायक”
सोहागपुर/
सीएम राइज स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर होंगे। इनमें सुविधाओं के नाम पर ई लाइब्रेरी, एडवांस प्रयोगशाला, खेल मैदान , स्मार्ट क्लास आदि की सुविधाएं मिलेंगी ।उक्त बात विधायक विजयपाल सिंह ने शनिवार को एस जे एल उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कहीं ।
इस अवसर पर मंच पर पंडित मनमोहन मुद्गल नगर परिषद अध्यक्ष लता जसवंत पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष जालमसिंह पटेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, मेहरबान सिंह पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर लाल मंडलोई भाजपा नेत्री राजो मालवीय,अंजनी पटेल एवं एसडीएम अखिल राठौर, संयुक्त संचालक अरविंद सिंह भदोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले, सीईओ श्रीराम सोनी, बीईओ संजीव दुबे बीआरसी जेपी रजक, पीआईयू के राकेश दुबे उप प्राचार्य रामकिशोर दुबे सहित पार्षद गण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि शनिवार को मध्यप्रदेश में 69 सीएम राइज स्कूल का वर्चुअल भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की मौजूदगी में किया था। नगर में एसजेएल स्कूल को सीएम राइज स्कूल का दर्जा दिया गया है। जहां पर नया भवन बनेगा । पीआईयू के राकेश दुबे ने बताया नए भवन की लागत 27 करोड़ होगी इसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं शामिल है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजीव शुक्ला ने किया एवं आभार उप प्राचार्य रामकिशोर दुबे ने व्यक्त किया।
निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं देने की परिकल्पना है सीएम राइज स्कूल
वर्तमान के दौर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का जिस प्रकार से व्यवसायीकरण हुआ है। उस परिदृश्य में शिक्षा के क्षेत्र में किसी शासकीय स्कूल को निजी स्कूल की भांति अपडेट कर आवाम के बीच स्थापित करना किसी स्वप्न से कम नहीं है। यूं कहें कि निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं देने की परिकल्पना का नाम है सीएम राइज स्कूल। और यह परिकल्पना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है।