| |

अपर कमिश्नर जादौन ने एसडीएम तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर                                   राजस्व महा अभियान की समीक्षा की

अपर कमिश्नर जादौन ने एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया
राजस्व महा अभियान की की समीक्षा

सोहागपुर। अपर कमिश्नर आर पी सिंह जादौन द्वारा गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी व तहसील कार्यालय कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।
साथ ही उनके द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 की समीक्षा की गई ई समग्र आधार – खसरा लिंकिंग ,pm किसान सेचूरेशन ,बटांकन में प्रगति लाने के निर्देश भी अपर कमिश्नर महोदय ने दिये।
उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना है।श्री सिंह द्वारा तहसील कार्यालय में नव नियुक्त प्रशिक्षणरत पटवारियों से प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए राजस्व कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई, तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध में फौती नामांतरण, बटवारा , सीमांकन, के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए,
अभियान के दौरान लंबित नक्शा तरमीम, ekyc, एनपीसीआई, में कार्यवाही के साथ साथ पीएम किसान सेचुरेशन पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए ,
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार अल्का एक्का, नायब तहसीलदार अंजू लोधी, पूनम सलामे एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *