शिव पुराण में शिव विवाह संपन्न श्री हरि शरणम ने सुनाई कथा
सोहागपुर । शिवपुराण के चौथे दिन गत दिवस प्रख्यात शिव पुराण वाचक पंडित सीताराम पांडे हरि शरणम ने भगवान शंकर के विवाह की कथा का रोचक वर्णन किया प्रतिष्ठित सोनी परिवार द्वारा राजेंद्र वार्ड में आयोजित श्री शिव पुराण के इस आयोजन में बड़ी संख्या में धर्मालु जन शामिल हो रहे हैं ।
कल संपन्न शिव विवाह में प्रतीकात्मक रूप में शिव पार्वती के स्वरूपों को भी सजाया गया बाजे गाजे के साथ बरात का आगमन हुआ और श्री हरि शरणम के श्री मुख से शिव विवाह का रोचक वर्णन सुनने को मिला है भगवान शंकर की भूमिका में अनिल कुमार सोनी की पुत्री प्राची सोनी शोभित हो रही थी तो माता पार्वती की भूमिका विमल सोनी की पुत्री अपूर्वा ने निभाई
शाहरुख श्री राम शंकर एवं लक्ष्मी नारायण सोनी बंधुओं ने बताया कि 6 अक्टूबर को पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन रखा गया है ।