सतपाल पलिया रामपुर से केसला तक ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे पर
जन समस्याओं को जानने समझने और सुलझाने के लिए गांव-गांव जनसंपर्क करने में लगे हैं सतपाल पलिया
रामपुर गुर्रा से लेकर केसला तक का किया दौरा
*******
सोहागपुर । समूचे विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पूर्व प्रत्याशी सतपाल पलिया का सघन जनसंपर्क जारी है
गत दिवस उन्होंने रामपुर गुर्रा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गांव-गांव जनसंपर्क किया और जनता से मिले तथा उनकी समस्याएं जानी समझी और सुलझाने के प्रयास भी किए ।
श्री पलिया ने गत दिवस इटारसी के समीप रामपुर गर्रा से लेकर केसला के ग्रामीण अंचलों तक दौरा किया
रामपुर गुर्रा के ग्राम पांडूखेड़ी मे वे प्रमोद धुर्वे के निवास पर जनता से मिले तो नागपुर भट्टा में जयनारायण परते के निवास पर उन्होंने नागरिकों से मुलाकात की केसला के ग्राम सनखेड़ा में तुलसीराम चौरे के प्रशासन द्वारा गिराए आवास का भी उन्होंने अवलोकन किया और इस कृत्य की निंदा की ।
बहरहाल समूची विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में पूर्व प्रत्याशी सतपाल पलिया का तेजी से जनसंपर्क दौरा जारी है । शोभापुर सोहागपुर सेमरी बाबई आदि में भी वे
अपने समर्थक कार्यकर्ताओं से मिले तथा जानकारी ली ।