| | |

नीलेश और प्रियांशी ने शिक्षा के क्षेत्र में फहराया परचम                     नर्मदा किनारे साधु संतों के बीच हुआ सम्मान

आद्य शंकराचार्य जयंती पर 

यूपीएससी में चयनित नीलेश और 12वीं में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त प्रियांशी ईशरपुर में सम्मानित हुए  

सोहागपुर।

सोहागपुर की दो शैक्षिक प्रतिभाओं नीलेश और प्रियांशी का सम्मान गत दिवस ईशरपुर के शंकर विवेकानंद आश्रम में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर                नीलेश अहिरवार के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक गंगाराम सराठिया एवं बलराम उइके तथा  मिडिल स्कूल के शिक्षक दीपक दुबे और आभा दुबे  को सम्मानित किया गया।

 उल्लेखनीय है कि यूपीएससी में चयनित नीलेश ईशरपुर के ही मूल निवासी हैं यहां उसने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की तो तवा नगर में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की तथा स्नातक की डिग्री उन्होंने  चित्रकूट के महात्मा गांधीग्रामोद्योग विश्वविद्यालय से बीटेक इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कर  प्राप्त की । नीलेश के पिता राजमिस्त्री हैं

इस अवसर पर भोपाल के आदित्य दोहार को भी यूपीएससी सेलेक्ट होने के कारण सम्मानित किया गया ।

                   प्रियांशी कसेरा

       सोहागपुर की प्रियांशी कसेरा भी इस मौके पर सम्मानित की गई उन्होंने कला संकाय से कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त कर नगर और शाला को गौरवान्वित किया है  प्रियांशी के पिता जगदीश कसेरा सोहागपुर के शासकीय सी. एम राइस स्कूल में हायर सेकेंडरी के शिक्षक हैं ।

इस अवसर पर शंकर विवेकानंद आश्रम में आदि शंकराचार्य तथा स्वामी विवेकानंद की मूर्तियों का भी अनावरण किया गया इस मौके पर स्वामी ईशनानंद  स्वामी सत्यात्माननंद पुरी, स्वामी विरेश्वराननंद पूरी, अजेरा के स्वामी आत्मानंद गिरी, बालक दास प्रभृति सन्त महात्माओं, सहित विधायक सविता दीवान, कृष्णकुमार दोहार (अवकाश प्राप्त उपायुक्त )  सोहागपुर के जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल एवं उपाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल,, 

 सोहागपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, गोपाल चौबे,  संतोष सराठे, जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने, तथा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता,, स्थानीय ग्रामीणों एवं आश्रम से जुड़े हुए भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे यह

शंकर विवेकानंद आश्रम के संचालक ईशानंद सरस्वती ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रांजल तिवारी ने किया

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *