| |

जलापूर्ति की समस्या हल करवाई पं .सतपाल पलिया ने

सोहागपुर ।
अब सोहागपुर नगर में नर्मदा जल की पर्याप्त आपूर्ति होगी अधिकारियों से चर्चा कर समस्या हल करवाई –    .                                        पं.सतपाल पलिया.


सोहागपुर । विद्युत समस्या के कारण जल आवर्धन योजना से नगर में जलापूर्ति की व्यवस्था में पिछले 2 माह से व्यवधान आ रहा था इस सिलसिले में मैंने विद्युत अधिकारियों और जल आवर्धन अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निदान करवाया है अब जलापूर्ति में परेशानी नहीं जाएगी ।

यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी पंडित सतपाल पलिया ने बताया कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत शहर में 15 वार्ड में पानी की सप्लाई कि जाती है,जिसका पानी प्लांट ईशरपुर में है,और ये पानी फिर सोहागपुर में जल संसाधन संयंत्र में फिल्टर करके शहर की टंकियो में भरकर शहर के विभिन्न वार्ड में सप्लाई किया जाता है,
पिछले एक-दो माह से ईशरपुर स्थित प्लांट में विद्युत समस्या होने से पानी सप्लाई में कठिनाइयां आ रही थी,शहर के सभी वार्डों में सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण वार्ड वासी बहुत परेशान थे,
इस समस्या के समाधान के लिए
मैंने जल आवर्धन योजना के सभी पदाधिकारियों के अलावा  विद्युत मंडल के अधिकारियों से भी चर्चा की.. परिणाम स्वरूप तत्काल समस्या हल की गई.।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *