सोहागपुर वन क्षेत्र के बफर जोन मे रात्रि कालीन गश्त पर वनराज
बफर जोन में गश्त पर हैं वनराज
गुजर रहे पर्यटक दीदार कर खुश हुए
एनटीसी के निर्देशानुसार नाइट सफारी बंद है???
इन दिनों सोहागपुर के बफर जोन में बाघ की साइटिंग जमकर हो रही है कल रात बफर जोन के एक हिस्से में गुजरते हुए चौपहिया वाहन के प्रकाश मे वनराज एक जल स्रोत से बाहर आते हुए ।
उल्लेखनीय है कि दुर्लभ वन्य प्राणियों की लोकेशन उजागर नहीं करने के नियमों के चलते एक्युरेटली कुछ नहीं बताया जा सकता ।
किंतु एनटीसी के दिशा निर्देशों और प्रतिबंध के बावजूद के बावजूद यह दृश्य रात का ही है जबकि प्रबंधन के मुताबिक यहां पर अब नाइट सफारी प्रतिबंधित है