बी एस एस एस महाविद्यालय के छात्रों ने किया दुष्यंत संग्रहालय का भ्रमण सुनी महाकाव्यों की मूल आवाज कहा अद्भुत रहा अनुभव


दुष्यंत संग्रहालय में एस एस एस कॉलेज के छात्र-छात्राएं

भोपाल (सर्च स्टोरी) नीलम तिवारी
बी एस एस एस एस स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज भोपाल के 41 विद्यार्थी आज महाविद्यालय की प्राध्यापक डा संगीता महाशब्दे के नेतृत्व में दुष्यन्त कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय अध्ययन भ्रमण के लिए आए. उनके साथ हिंदी विभाग प्रमुख रीता राज और कला संकाय की सीमा यादव भी थीं.

दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज, सहायक निदेशक संगीता राजुरकर और संग्रहालय सहायक संजय राय ने सभी का स्वागत किया और संग्रहालय भ्रमण करवाया.

संग्रहालय में संग्रहित सामग्री देखते छात्र-छात्राएं

सहायक निदेशक संगीता राजुरकर ने सभी विद्यार्थियों को धरोहर का विवरण दिया, वहीं निदेशक राजुरकर राज ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और शंका समाधान किया. संग्रहालय धरोहर देखने के साथ ही विद्यार्थियों ने माखनलाल चतुर्वेदी, मैथिलीशरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, महादेवी वर्मा आदि की मूल आवाजों में कविताएं सुनकर चकित और प्रसन्न थे.

विद्यार्थियों ने संग्रहालय भ्रमण को अद्भुत अनुभव बताया. विद्यार्थी अपने साहित्यिक पुरखों की आवाजे सुनना अविस्मरणीय बताया.

प्राध्यापक डा संगीता महाशब्दे ने कहा कि यह अध्ययन भ्रमण छात्रों के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध होगा.

रीता राज ने साहित्यिक पुरखों की धरोहर को नमन योग्य बताया, वहीं सीमा यादव ने कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्रों को नई दिशा मिलेगी.

अन्त में संगीता राजुरकर ने सभी छात्रों, प्राध्यापकों और भ्रमण अनुमति देने के लिए महाविद्यालय प्रबन्धन को धन्यवाद दिया.


साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *