मनाया जाएगा मातापुरा शाला का 150 वां स्थापना दिवस कभी भवानी प्रसाद मिश्र ने भी यहां शिक्षा ग्रहण की भगवती प्रसाद दुबे बने मध्य प्रदेश पुलिस के प्रथम महानिदेशक
आज मनाया जाएगा प्राचीन माता पूरा शाला का 150 वां स्थापना दिवस ।
राष्ट्रकवि पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ने भी यहां शिक्षा ग्रहण की ।
यहां की प्रतिभाओं ने खेल प्रशासन विधि साहित्य शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में नगर और शाला को गौरवान्वित किया ।
सोहागपुर । सोहागपुर की सर्वाधिक प्राचीन मातापुरा शाला का आज 150 वां स्थापना दिवस है
13 अप्रैल 1873 को इसकी स्थापना हुई थी ।
इस सिलसिले में माता पुरा के पार्षद भास्कर मांझी ने अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर को पत्र लिखते हुए इस गौरवमई पाठशाला के सिलसिले में कार्यक्रम आयोजित करवाने का निवेदन करते हुए यहां साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था कराने की गुजारिश एसडीएम से की है
पत्र की प्रतिलिपि मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एवं शाला के प्रधान पाठक को भी दी गई है ।
पार्षद भास्कर मांझी ने बताया कि 1873 को उक्त शाला की स्थापना हुई थी । आज इस चाला का स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा इस शाला में विद्या ग्रहण करने के पश्चात यहां पड़ी विद्यार्थियों ने नगर उजाला का नाम देश प्रदेश में विदेश में भी गौरवान्वित किया है ।
इस शाला में देश के विख्यात कवि पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ने भी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है उनकी पिता यहां शिक्षक थे । इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कई पीढ़ियों ने यहां शिक्षा ग्रहण की जिनमें से कईयों ने देश और प्रदेश में शासन और व्यवस्था का जिम्मा भी संभाला मध्य प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक भगवती प्रसाद दुबे जो भी भी इसी शाला में पड़े हैं ग्वालियर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर कृष्ण कांत तिवारी (कल्ला भैया) ने भी यही प्राथमिक शिक्षा पाई
राज्य प्रशासनिक सेवा में पहुंचकर गोकर्ण नाथ तिवारी सुखदेव प्रसाद दुबे आदि ने भी अपनी सेवाएं शासन प्रशासन को दी है ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने बताया कि
स्वर्गीय एच.पी.एस ( सिंह मासाब )जी
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे
गोकुल प्रसाद तिवारी जी पूर्व जिला जज
डॉ. अरविंद सिंह चौहान पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय सोहागपुर ने यहां के खेल शिक्षा व्यायाम और साहित्य को नए आयाम दिए
डॉ. दुर्गा प्रसाद कहार ने प्रोफेसर के रूप में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय को अपनी सेवाएं दी
शारदा कांत तिवारी जी मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक बने
विनोद कुमार साहू जी नायब तहसीलदार
कन्नू लाल अग्रवाल जी पूर्व पार्षद
लक्ष्मी नारायण सोनी जी पूर्व पार्षद बने
अरुण कुमार पटेल जी प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार
प्रसिद्ध अधिवक्ता उमाकांत तिवारी जी ने विधि के क्षेत्र में परचम लहराया
स्वर्गीय प्रभात चंद्र तिवारी जी नगर पालिका अध्यक्ष रहे आदि।
हरिशंकर जायसवाल विधायक पिपरिया रहे
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान
हजारीलाल जैन जी
सुखदेव प्रसाद जी स्वामी
श्री खेत सिंह सोलंकी आदि ने यहां पढ़ लिख कर आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया
स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल जी ( चंदी बाबू ) नगर पालिका अध्यक्ष रहॆ
वैजनाथ सिंह चौधरी भी नगर पालिका के अध्यक्ष रहे
अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल ने भी नगर पंचायत के अध्यक्ष का दायित्व निभाया चंद्रभान सिंह चंदेल महाविद्यालय में एनसीसी ऑफिसर रहे
सर्वश्री रेवाराम कुशवाहा ,शालिगराम सूर्यवंशी,
रामदास वर्मा आदि ने भी यहीं से शिक्षा ग्रहण की
सैनिक के रूप में स्वर्गीय दुलीचंद कहार ने अपनी सेवाएं देश को समर्पित की
प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी शरद चंद तिवारी ने हाँकी और शिक्षा में नगर का नाम देश और प्रदेश में गौरवान्वित किया राजेंद्र सिंह चंदेल शिक्षक भी इसी स्कूल में पढ़े राम शंकर सोनी
विजय शंकर वर्मा ने भी यही शिक्षा ग्रहण की ।