| | | |

होली रंग पंचमी और शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

होलिका दहन के पूर्व निकलेगा पुलिस का फ्लैग मार्च

सोहागपुर
होली, रंग पंचमी एवं शब ए बारात के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को नगर परिषद सभागार में संपन्न हुई । इस बैठक में एसडीएम अखिल राठौर ,एसडीओपी मदन मोहन समर ,तहसीलदार अलका एक्का सीएमओ दीपक रानवे, सीईओ श्रीराम सोनी टीआई प्रवीण चौहान आदि अधिकारी मौजूद थे। अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पुलिस की ओर से एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया त्योहारों के पूर्व पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहे। नागरिकों की ओर से होली के त्योहार पर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं बिजली पानी की सुचारू व्यवस्था से संबंधित सुझाव दिए गए। एसडीएम एसडीएम अखिल राठौड़ ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा शांति समिति के सदस्य भी अपनी जिम्मेदारियां समझे। अगर किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी की संभावना हो तो प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर पर तत्काल सूचना देवे। होलिका दहन एवं शब ए बारात के त्यौहार साथ-साथ होने से प्रशासन अलर्ट है। हालांकि वसीम खान ने बताया शब ए बारात का कार्यक्रम सादगी पूर्ण होता है और समुदाय के लोग शब ए बारात के बाद रोजे रखते हैं। जानकारी है कि नगर में करीब 24 स्थानों पर होलिका दहन होगा। शांति समिति की बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, डॉक्टर संजीव शुक्ला, नितिन सूर्यवंशी, चंद्रकांत चौरसिया अभिषेक जैन, राकेश चौधरी , प्रकाश मुद्गल , संजय मालवीय ,विजय छाबड़िया , यशवंत पटेल,पार्षद रविशंकर , गौरव पालीवाल जगदीश अहिरवार, राकेश चौरसिया भास्कर माझी, आशीष विश्वकर्मा, संतोष सराठे, श्रीकांत पटेल, रिषभ दीक्षित,चुन्नीलाल मुद्गल, गणेश शर्मा, साबिर शाह आदि उपस्थित थे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *