27 मार्च से होने वाले 11 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का हुआ भूमि पूजन संपन्न
******
सोहागपुर ।
भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर 11 दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच होगा
आज स्थानीय काली मंदिर परिसर में यज्ञ का भूमि पूजन हुआ समिति से जुड़े अधिवक्ता शिव कुमार पटेल माधवभावसार ने बताया किभूमि पूजन कार्य यज्ञाचार्य राकेश तिवारी के कर कमलों संपन्न हुआ
इस अवसर पर मुख्य यजमान बालपुरी गोस्वामी ने सपत्नीक पूजन कार्य किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालपुरी गोस्वामी,माधव भावसार,कृष्णा पालीवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी,मुकेश मालवीय,अभिषेक जैन,अरविंद रघुवंशी,धन सिंह रघुवंशी,अधिवक्ता शिव कुमार पटेल,मल्लू पड़ीहार,करण सिंह सराठे,द्वारका प्रसाद मेहरा,धर्मेंद्र गोस्वामी, सुरेंद्र मालवीय,कपिल सोनी,अमर सिंह पटेल,कमलेश मालवीय,उषा देवी गोस्वामी, उमा पटेल,साधना गोस्वामी,रूपाली सोनी, रंजना गोस्वामी उपस्थित रहे।