| |

विधायक विजयपाल सिंह ने सीएम राइस स्कूल की बस को दिखाई हरी झंडी.                                      तरौन और सांगा खेड़ा में खुलेंगे सी.एम.राईज स्कूल.        महाविद्यालय की सौगात भी मिलेगी सोहागपुर को

| सोहागपुर

शासकीय एसजेएल सीएम राइज स्कूल में बुधवार को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। विधायक विजयपाल सिंह के मुख्य आतित्य में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को फूल माला पहनाई और तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।
विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए जल्द ही स्थानीय स्तर पर शासकीय कॉलेज खोला जाएगा।
इसके अलावा ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द एवं तरोनकला में दो नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।
विधायक ने कहा कि सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को इस वर्ष से बस परिवहन की व्यवस्था शुरू की गई है।
कार्यक्रम में आए विधायक ने स्कूल की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्रकांत पालीवाल
ने किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी छात्रों को निशुल्क किताबें वितरित की गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष लता पटेल, स्कूल प्राचार्य रामकिशोर दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरबी चौधरी, बीआरसी राकेश रघुवंशी सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *