| | | | |

सांसद-विधायक ने किया सौसारखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का भूमिपूजन, हितग्राहियों को वितरित किए गए पट्टे 3600 वर्ग फीट भूमि समाजसेवी मनीष जैन ने की दान

सोहागपुर। समीपवर्ती ग्राम सौसारखेड़ा में एक अहम और बेहतरीन पहल के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस मुबारक मौके पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की सदारत विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने की।

यह स्वास्थ्य केंद्र भवन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश के तहत 15वें वित्त आयोग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्ययोजना से ₹65 लाख की लागत से मंजूर किया गया है। ये प्रोजेक्ट इलाके के बाशिंदों के लिए राहत और तरक्की की एक नई राह खोलेगा।

समाजसेवी मनीष जैन का सराहनीय योगदान

इस महत्वपूर्ण परियोजना में समाजसेवी मनीष जैन ने 3600 वर्ग फीट भूमि दान देकर एक मिसाल कायम की है। उनके इस नेक काम की सभी ने सराहना की और उनकी इस दरियादिली को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा बतौर ख़ास मेहमान मौजूद रहीं। साथ ही, आयोजन में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नेतागण भी शरीक हुए।

हितग्राहियों को मिले पट्टे, जनता को राहत

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित किए गए, जिससे इलाके के कई जरूरतमंद परिवारों को सीधा फायदा पहुंचेगा और वे अपने हक की जमीन पर कानूनी रूप से मालिकाना हक पा सकेंगे।

कौन-कौन रहा शरीक?

इस कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • सोहागपुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी
  • नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल
  • भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज
  • विधायक प्रतिनिधि (शोभापुर) केशव जाजू
  • वंदना मेहरा, जिला मंत्री शरद कुमार दुबे
  • विधायक प्रतिनिधि गोविंद मेहरा, महामंत्री आदि शामिल थे।

इलाके के लिए नई सौगात

भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज ने बताया कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बनने से गांव और आसपास के लोगों को बेहतरीन सेहत सेवाएं मिलने लगेंगी। आम लोग बगैर किसी परेशानी के इलाज करा सकेंगे और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

यह पहल सरकार, समाजसेवियों और स्थानीय प्रशासन के बेहतरीन तालमेल का नतीजा है, जो आने वाले वक्त में इलाके की सेहत और खुशहाली को एक नया मुकाम देगा।

साझा करें

Similar Posts