नवागत एसडीएम विजेंद्र रावत ने कार्यभार संभाला और बैठक ली
एसडीएम श्री विजेंद्र कुमार रावत ने गत दिवस मंगलवार को सोहागपुर तहसील का कार्यभार संभालते ही जनपद पंचायत सोहागपुर के सभाकक्ष में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक ली उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 02/08/2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करने और दिनांक 02/08/2023 से दिनांक 31/08/2023 के मध्य द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया
इस बैठक में तहसीलदार बाबई श्री सुनील गढ़वाल नायब तहसीलदार सोहागपुर श्रीमती श्रीमती अंजू लोधी, जनपद पंचायत सीईओ श्री श्रीराम सोनी द्वारा आगामी कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर श्री विजेंद्र वर्मा एवं श्री विपिन गिल्ला श्री संदीप कुमार कुशवाहा श्री अमित मिश्रा श्री अविनाश डोंगरे श्री उमेश रघुवंशी आदि उपस्थित रहे