| | | | |

विद्या भारती के विभाग समन्वय सुनील दीक्षित मुरैना स्थानांतरित

विद्या भारतीके विभाग समन्वयक

 सुनील दीक्षित मुरैना स्थानांतरित

 रामकुमार ने कार्यभार किया ग्रहण 

डॉ अतुल सेठा की उपस्थिति में विदाई एवं स्वागत समारोह संपन्न

सोहागपुर । 

विद्या भारती के विभाग समन्वयक सुनील दीक्षित का स्थानांतरण प्रबंधक के रूप में मुरैना हो गया है उन्होंने यहां पर लगभग 4 वर्षों तक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया फलस्वरुप उनका विदाई समारोह संपन्न हुआ

। उनके स्थान पर नवआगत विभाग समन्वयक रामकुमार जी ने  कार्यभार ग्रहण किया

   इस अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित  सर्जन डा अतुल सेठा अध्यक्ष भाऊसाहब भुस्कुटे समाज सेवा न्यास गोविंदनगर सहित प्रांतीय सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल एवं नगरीय शिक्षा के प्रांत प्रमुख डॉ रामकुमार भावसार तथा नवागत विभाग समन्वयक रामकुमार  आदि उपस्थित थे

इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में नर्मदापुरम विभाग के शिशु मंदिरों के समस्त प्राचार्य  उपस्थित थे ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में  प्रांतीय सह  संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती में स्थानांतरण सहज स्वाभाविक प्रक्रिया है

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *