अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मढई में तवा देनवा तट पर किया गया योग
मढ़ई की वादियों में देनवा के तट पर
योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन
____________________________________
सोहागपुर । नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार
इंडियन ग्रामीण सर्विसेज , मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन स्थल मढई पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया l
इस कार्यक्रम में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के कौशल एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षु, ग्रामीण पर्यटन ढाबा एवं छेडका के होमस्टे मालिक एवं ग्रामवासी , सतपुरा टाइगर रिजर्व के गाइड ,जिप्सी चालक, एवं होटल के संचालक कार्यकर्ताओं , आदि ने उपस्थित होकर योग किया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोहागपुर के अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उपसंचालक संदीप फैलोज उपस्थित रहे
चंद्रपुर महाराष्ट्र से पधारे हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक अमरसिंह राठौर के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने
योग एवं ध्यान की क्रियाएं सीखी l
कार्यक्रम का संचालन कामती विद्यालय के हरिराम कहार के द्वारा किया गया
आयुष विभाग के अधिकारीगण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रेंज ऑफिसर सूर्य सिंह कलवेलिया बफर रेंजर विजय बारस्कर इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के पचमढ़ी संकुल प्रमुख अर्चना दास संतोष कुमरे मोहम्मद रफीक अली आदि उपस्थित रहे