| |

भारत की चंद्र यात्रा का आज शुभारंभ 23 – 24 को चंद्रमा की सतह लैंड करेगा चंद्रयान-3

मॉडल के माध्यम से chandrayaan-3 की लैंडिंग के संबंध में जानकारी देते हुए विज्ञान संचारिका सारिका घारू

भारत की चंद्रयात्रा का शुभारंभ आज
चंद्रयान-3 की लैंडिंग होगी 23- 24 अगस्त को         .                                                      “सारिका घारू”

सोहागपुर  । आज (14 जुलाई) को दोपहर 2 बजकर 35 मिनिट पर भारत की चंद्रयात्रा आरंभ होने जा रही है जो 23 या 24 अगस्‍त श्रावण शुक्‍ल 7 वी तिथि को चंद्रमा पर कदम रखने जा रही है ।
यह दिन एवं समय भी किसी मुहूर्त निकालने के समान है । इस बारे में नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मॉडल की मदद से जानकारी दी ।

उन्होंने उन्होंने बताया कि  इस विज्ञान यात्रा का मुहूर्त इस आधार पर तय किया गया है कि चंद्रमा के लैंडिंग वाले स्‍थान पर सूर्योदय कब होगा ।
लैंडर की चांद की सतह पर लैंडिंग के लिये जरूरी है कि वहां सूरज निकला हो । वह सूर्यऊर्जा से काम करता है । चंद्रमा पर लगभग पृथ्‍वी के लगभग 14 दिन तक सूरज निकलता है ।
लैंडर और रोवर चंद्रमा के एक दिन जो कि पृथ्‍वी के लगभग 14 दिन के बराबर है तक संचालित करने के लिये डिजाईन किया गया है ।

सारिका ने बताया कि जब यह प्रक्षेपित किया जायेगा तब चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी 3 लाख 94 हजार किमी से कुछ अधिक होगी वहीं जब यह चंद्रमा पर लैंड करेगा तब चंद्रमा पृथ्‍वी से लगभग 3 लाख 82 हजार 840 किमी होगा ।

सारिका ने बताया कि लैंडर एवं रोवर में लगे वैज्ञानिक उपकरण स्थानीय सतह की मौलिक संरचना का अध्ययन, गैस और प्लाज्मा पर्यावरण का अध्ययन एवं सतह के तापीय गुणों एवं लैंडिंग स्थल के आसपास भूकंपीयता का मापन करेंगे ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *