मैं एक बार चला गया तो फिर ! कभी , वापस नहीं आऊंगा
********* ****-* ********
तीन दोस्तो की कहानी
१• ज्ञान
२• धन
३• विश्वास
तीनो बहुत अच्छे दोस्त थे तीनो मेँ प्यार बहुत था एक एसा वक्त आया कि तीनोँ को जुदा होना पड़ा तीनो ने एक दूसरे से सवाल किया कि कौन कहाँ जाएगा ज्ञान बोला में मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा ओर विद्यालय जाऊंगा धन ने कहा की में मेहलो और अमीरोँ के पास जाऊंगा लेकिन विश्वास चुप था दोनों ने वजह पूछी तो विश्वास ने ठंडी आह: भरकर कहा की मेँ एक बार चला गया फिर कभी वापस नहीँ आऊँगा |
संकलन