| | |

स्वर्गीय समाजसेवी राधाबल्लभ तिवारी की पुण्य स्मृति में पुत्रों ने गरीबों को स्टेशन पर भोजन कराया

समाजसेवी राधावल्लभ तिवारी की पुण्य स्मृति में राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों को भोजन कराया
       रोटी बैंक की ख्याति  सात समंदर पार तक

सोहागपुर । गत दिवस राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से कांमती निवासी समाजसेवी स्वर्गीय  पंडित राधावल्लभ  तिवारी की पुण्यतिथि पर उनकी पुण्य स्मृति में रेलवे स्टेशन सोहागपुर मैं जरूरतमंद लोगों को व्यंजनों के साथ भरपूर स्वादिष्ट भोजन कराकर पुण्य लाभ उनके पुत्र आशुतोष तिवारी एवं अमिताभ तिवारी( अख्खे भैया)  ने अर्जित किया। इस अवसर पर राम रहीम रोटी बैंक के संरक्षक विमलेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय राधा बल्लभ तिवारी सेवानिवृत्त कमिश्नर अवधेश नारायण तिवारी के अग्रज  थे । ज्ञातव्य है कि यतीमो को प्रतिदिन शाम के समय भरपूर भोजन कराने की व्यवस्था राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन की जाती है । राम रहीम रोटी बैंक के कर्ता-धर्ता  पार्षद जमील खान ने बताया कि वर्षों से इस पुण्य कार्य में नगर के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसकी वजह से राम रहीम रोटी बैंक का नाम आज सात समंदर पार तक चर्चा में है और वहां से भी योगदान मिलता है

साझा करें

Similar Posts