| | |

सोहागपुर की प्रियांशी कसेरा ने 12वीं में प्रदेश में पाया छठवां स्थान शाला और प्रदेश को किया गौरवान्वित

  

डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती है प्रियांशी

सोहागपुर । 

सोहागपुर की प्रियांशी पिता जगदीश कसेरा ने कला समह से कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में 500 में से 481 (96%))अंक लेकर प्रदेश में शाला और नगर को गौरवान्वित किया है ।
प्रियांशी आदर्श पब्लिक स्कूल सोहागपुर की छात्रा है।

प्रियांशी की सफलता पर नगर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियोंऔर शाला प्रबंधन ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं ।

प्रियांशी ने बताया कि वह अब एम.पी.पी.एस.सी कर  डिप्टी कलेक्टर उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता भाई और  गुरुजनों को दिया।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *