| |

होलिका दहन से पूर्व सोहागपुर शोभापुर सेमरी में पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च


   होली शांति और  सौहार्द  से मनाने की अपील

होलिका दहन से पूर्व सोहागपुर शोभापुर सेमरी मैं
         पुलिस प्रशासन का  फ्लैग मार्च
   होली शांति और  सौहार्द  से मनाने की अपील

सोहागपुर।  होलिका दहन से पूर्व पुलिस प्रशासन ने गली मोहल्लो में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी  उपस्थिती का एहसास करते हुए सतर्कता और सक्रियता का प्रदर्शन किया ।
फ्लैग मार्च में एसडीएम बृजेंद्र रावत तहसीलदार अल्का एक्का नवागत टी आई कंचन सिंह ठाकुर एसडीओपी संजू चौहान सदल बल उपस्थित थे ।
पुलिस प्रशासन में होली का उत्सव शांति और स्वास्थ्य के साथ मनाने की अपील नागरिकों से पूर्व में ही शांति समिति की बैठक में की थी ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *