| |

जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में पंडित सतपाल पलिया का हुआ तुलादान

लखनपुर करनपुर का दौरा किया पंडित सतपाल पलिया ने बाबई के आहार खेड़ा में हुआ तुलादान उपस्थित रहे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पटेल   

                *********

सोहागपुर । पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पंडित सतपाल पलिया  पिछले कई महीनों से ग्रामीणों के सघन जनसंपर्क दौरे पर हैं इस दौरान वे ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई करते हुए जन समस्याओं का निराकरण भी करवा रहे हाल ही में उन्होंने लखनपुर में जहां जनसुनवाई की वही करणपुर में  जनसंपर्क किया


इसके अलावा वे माखन नगर बाबई के भी कुछ क्षेत्रों में पहुंचे माखननगर बाबई  के ग्राम मांगरोल / आहारखेड़ा चोराहा पर किया उनका स्वागत और तत्पश्चात तुला दान किया गया श्री पलिया के मुताबिक इस अवसर पर
आस पास के गांव जैसे दोरडई, मांगरोल ,धांसी, सांगाखेड़ा, गुडला , मजलपुर के किसान और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पटेल जी उपस्थिति रहे
साथ में पप्पू सैनी, अवधेश तिवारी,अटल दुबे, अर्पित यादव, अरविंद राठौर, योगेश यादव, ओमप्रकाश यादव, राकेश यादव, विजय जाट, रोशन यादव, मंजले यादव, दिलीप यादव, संदीप जाट, घनश्याम मीना, छोटू यादव, अंकित यादव, रणजीत यादव उपस्थित रहे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *