| | |

मढ़ई के कोर और बफर जोन में शाकाहारी और मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना शुरू    ।            7 दिसम्बर तक चलेगा अभियान

सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर और कोर में वन्यप्राणियों की गणना 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है यह गणना 7 दिसंबर तक चलेगी शाकाहारी और मांसाहारी वन्यप्राणियों की गणना में
एसटीआर की 10 रेंजों की 186 बीटों में 500 कर्मचारी गणना में लगे हुए हैं।
इस दौरान मिलने वाले शाकाहारी जानवरों के नाम, उनकी संख्या की जानकारी विभागीय गणकों द्वारा दर्ज की जा रही है।

अब तक एस टी आर अमले को कई मांसाहारी वन्य प्राणियों के पगमार्क और चिन्ह मिले है इनका डेटा बनाया जा रहा हैं।

बुधवार से 3 दिन तक शाकाहारी वन्यजीव, प्राणी और वन्यस्पतियों की गणना होगी।

वन्यप्राणियों की गणना के लिए एसटीआर के कर्मचारी और वन्यजीव विशेषज्ञ काम कर रहे हैं।
एसटीआर कामती रेंज मढ़ई के सहायक संचालक अंकित जामोद व रेंजर पी एन ठाकुर और लोकेश कुमार ने बताया कि


1 से 7 दिसंबर तक वन्यप्राणियों की विभागीय गणना की जा रही है।
मुख्य मांसाहारी वन्यप्राणी में टाइगर, तेन्दुआ, जंगली कुत्ते, सियार, सिवेट केट, हायना, लोमड़ी तथा जंगली बिल्ली और भालू हैं। शाकाहारी वन्यप्राणियों में सांभर, चीतल, चिंकारा, भेड़की, नीलगाय तथा कृष्ण मृग पाए जाते हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह गणना वन्यप्राणियों की संख्या और उनके आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *