| | |

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के जन्म दिवस पर         राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से यतीमों और नर्मदा परिक्रमा वासियों को कराए भोजन ।

सोहागपुर । करणपुर निवासी वरिष्ठ इंका नेता एवं समाजसेवी आदरणीय श्री हरगोविंद पुरविया  के पुत्र  सौरभ पुरविया एवं गौरव पुरविया ने 

अनंत श्री विभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज श्री के 66 वें अवतरण दिवस (जन्म दिवस) के शुभ अवसर पर राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों एवं नर्मदा परिक्रमावासियों को फलफ्रूट मिष्ठान के साथ स्वादिष्ट भोजन कराऐ

यह जानकारी देते हुए राम रहीम रोटी बैंक के वरिष्ठ सदस्य पार्षद जमील खान ने बताया कि इस दौरान सर्वश्री जलज शर्मा, पानू अवस्थी, हल्केवीर रघुवंशी, दामोदर, विनय एवं आदित्य ने भी भोजन प्रसादी वितरित का पुण्य कार्य किया

उल्लेखनीय है कि अपनी इस कल्याणमयी सामाजिक भूमिका के चलते राम रहीम रोटी बैंक की ख्याति देश की सीमा के पार तक जा पहुंची है विदेश में रहनेवाले

अपने पूर्वजों की पुण्यतिथी  जन्म आदि अवसरों होने वाले  आयोजनों में सहभागी बनते है।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *