अवैध मत्स्याखेट को लेकर पीपुल्स समाचार की खबर रंग लाई एसडीएम, एसडीओपी, मत्स्य निरीक्षक ने कार्रवाई कर 30 किलो मछली जप्त कर। साढ़े चार हजार में नीलाम की ।
सोहागपुर । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ,तहसीलदार सोहागपुर ,मत्स्य विभाग के निरीक्षक अधिकारी अभिषेक कौरव द्वारा लगातार प्राप्त हो रही अवैध मत्स्य सामग्री विक्रय की सुचना पर कार्यवाही करते हुए ,अवैध रूप से विक्रय की जा रही मछलियों को जप्त किया गया व उनकी 4500 रुपये की खुली नीलामी की गई।
यह जानकारी देते हुए तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी तवा देनवा और नर्मदा किनारे भी पुलिस प्रशासन की नजर है अवैध मत्स्याखेट रोकने के लिए एसटीआर को भी ताकीद किया गया है।