जब… प्रियांशी के घर पहुंचा प्रशासन किया सम्मान खिलाई मिठाई और… दी शुभकामनाएं ।
प्रतिभा का सम्मान”
एसडीएम, एसडीओपी, टी.आई, सहित तमाम प्रशासकीय अधिकारियों ने घर पहुंच कर प्रियांशी को बधाइयां दी और मिठाई खिलाई ।
सोहागपुर । प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के मामले में सोहागपुर का प्रशासनिक अमला भी पीछे नहीं है ।
हाल ही में 12वीं की परीक्षाओं में कला संकाय से पूरे प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करने वाली आदर्श स्कूल की छात्रा प्रियांशी कसेरा को सोहागपुर के एसडीएम बृजेंद्र रावत सहित तमाम प्रशासकीय अधिकारियों ने घर पहुंच कर बधाइयां दी और मिठाई खिलाई इस अवसर पर प्रियांशी के पिता जगदीश कसेरा और भाई भी मौजूद थे
तहसीलदार अल्का एक्का, नायब तहसीलदार अंजू राजपूत, एसडीओपी संजू चौहान, टी आई कंचन सिंह, सीईओ संजय अग्रवाल, अमित मिश्रा आदि द्वारा प्रियांशी का सम्मान किया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रियांशी के पिता जगदीश का कसेरा नगर के सी, एम राईज स्कूल में शिक्षक हैं ।