शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की गौ संरक्षण अपील का गांव-गांव असर सांड़ियां घाट से निकली गौ संरक्षण यात्रा का करणपुर में स्वागत

सोहागपुर।गौ संरक्षण की अलख जगाने के लिए संतों के द्वारा गौ संरक्षण जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा साड़ियां से 1 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च को नर्मदा पुरम पहुंचेगी जहां पर सेठानीघाट पर इसका समापन होगा
यात्रा आज 3 मार्च को सोहागपुर पहुची करनपुर में ठाकुर हरगोविंद पुरविया के फार्म हाउस में यात्रा का स्वागत किया गया भोजन प्रसादी के बाद यात्रा आगे प्रस्थान कर गयी
यात्रा श्री 1008 बालक दास जी महाराज के नेतृत्व में चल रही है पिपरिया के अभिषेक दुबे एवं उनके साथी भी शामिल हैं
करनपुर में सौरभ पुरविया,जलज शर्मा, अनुराग शर्मा, मिथलेश ठाकुर,अरबिद पुरुविया ,लाल जी रधुवंशी ने स्वागत किया।

यात्रा में करीब 70 लोग शामिल हैं जो गौ माता के संरक्षण के लिए जागरूकता की अपील कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने और उनका नाम पशु सूची से निकलने के लिए लंबे समय से अलख जगाऐ हुए हैं और उन्होंने इस सिलसिले में केंद्र सरकार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए प्रयागराज कुंभ मे 33 दिन का समय फैसला लेने के लिए दिया है ।
शंकराचार्य महाराज की अपील का गहरा असर अब गांव-गांव दिखलाई पढ़ने लगा है ।