श्रीमती सरोज जैन का निधन जमनी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
सोहागपुर । जैन समाज की प्रतिष्ठाचार्य पंडित नीलेश कुमार गिल्ला (जैन) एवं अभिषेक जैन (सरस्वती पुस्तक भंडार)सोहागपुर की माता जी सेठानी सरोज बाई गिल्ला का कल मंगलवार सवा 6 बजे बजे सोहागपुर में निधन हो गया है, वे 87 वर्ष की थी
उनकी अंतिम यात्रा दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मुक्तिधाम के लिए प्रस्थित हुई
अंत्येष्टि के उपरांत 2 मिनट का मौन रख नगर वासियों के द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गई ।