नगर पंचायत कर्मचारी के साथ हुई मारपीट मामले में मंदिर की पुजारी एवं पत्नी पर प्रकरण दर्ज
नगर परिषद कर्मचारी के साथ मारपीट वाले मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी , मंदिर के पुजारी एवं पत्नी पर दर्ज हुआ मामला।
मामला पंजीबद्ध कराने नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे थाने।
सोहागपुर।
नगर परिषद कर्मचारी के साथ मारपीट वाले मामले में स्थानीय पुलिस थाने में बुधवार को प्राथमिक की दर्ज हो गई। मंदिर के पुजारी एवं उसकी पत्नी पर मामला पंजीकृत कराने के लिए नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक गण सामूहिक रूप से पुलिस थाने पहुंचे थे। सामूहिक रूप से थाने पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारी थाने के गेट पर बैठे तो वहीं कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने थाना प्रभारी कक्ष में जाकर टीआई चंद्रकांत पटेल से मामले को लेकर बातचीत की। दरअसल नागरिकगण इस बात को लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे कि ज्ञापन सौंपने के बाद भी पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध क्यों नहीं किया। थाना प्रभारी श्री पटेल ने नागरिकों से चर्चा के दौरान कहा कि पुलिस के किसी भी अधिकारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने की बात नहीं की गई थी बल्कि हमने स्वयं ने फरियादी को मामला पंजीबद्ध करने के लिए मौखिक रूप से बुलाया था। इस दौरान मनमोहन प्रसाद मुद्गल चौधरी राजेंद्र सिंह कन्नू लाल अग्रवाल चंद्रकांत चौरसिया संतोष सराठे , नीलेश खंडेलवाल , शिरीष तिवारी , संजय तिवारी , आलोक जायसवाल , सीएमओ दीपक रानवे के नेतृत्व में उप यंत्री रामगोपाल चौबे आर आई संजय परसाई प्रदीप दुबे अमित परसाई नप कर्मचारी संघ अध्यक्ष सरला सनकत के साथ नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला– पुलिस ने फरियादी मुकेश मेहरा निवासी ग्राम पथरई की रिपोर्ट पर प्राचीन शिव पार्वती मंदिर के पुजारी माखन शर्मा एवं उनकी पत्नी कृष्णा बाई निवासी शंकर मंदिर सोहागपुर के विरुद्ध भादवि की धारा 353 , 294 , 323 , 506 , 34 एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक संजय परसाई के मौखिक आदेश पर महाशिवरात्रि मेले के दौरान जल के लिए बनाए गए कृत्रिम जल कुंड की भराई के लिए वह गया था जहां माखन शर्मा एवं उसकी पत्नी ने उसे नीच जाति का बोलकर गाली गलौज करते हुए चप्पल से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए जल के कृत्रिम कुंड को भरने से मना किया।
On Thu, 14 Mar 2024, 5:40 pm Neelam tiwari, <tneelam28@gmail.com> wrote:
नगर परिषद कर्मचारी के साथ मारपीट वाले मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी , मंदिर के पुजारी एवं पत्नी पर दर्ज हुआ मामला।
मामला पंजीबद्ध कराने नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे थाने।
सोहागपुर।
नगर परिषद कर्मचारी के साथ मारपीट वाले मामले में स्थानीय पुलिस थाने में बुधवार को प्राथमिक की दर्ज हो गई। मंदिर के पुजारी एवं उसकी पत्नी पर मामला पंजीकृत कराने के लिए नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक गण सामूहिक रूप से पुलिस थाने पहुंचे थे। सामूहिक रूप से थाने पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारी थाने के गेट पर बैठे तो वहीं कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने थाना प्रभारी कक्ष में जाकर टीआई चंद्रकांत पटेल से मामले को लेकर बातचीत की। दरअसल नागरिकगण इस बात को लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे कि ज्ञापन सौंपने के बाद भी पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध क्यों नहीं किया। थाना प्रभारी श्री पटेल ने नागरिकों से चर्चा के दौरान कहा कि पुलिस के किसी भी अधिकारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने की बात नहीं की गई थी बल्कि हमने स्वयं ने फरियादी को मामला पंजीबद्ध करने के लिए मौखिक रूप से बुलाया था। इस दौरान मनमोहन प्रसाद मुद्गल चौधरी राजेंद्र सिंह कन्नू लाल अग्रवाल चंद्रकांत चौरसिया संतोष सराठे , नीलेश खंडेलवाल , शिरीष तिवारी , संजय तिवारी , आलोक जायसवाल , सीएमओ दीपक रानवे के नेतृत्व में उप यंत्री रामगोपाल चौबे आर आई संजय परसाई प्रदीप दुबे अमित परसाई नप कर्मचारी संघ अध्यक्ष सरला सनकत के साथ नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला– पुलिस ने फरियादी मुकेश मेहरा निवासी ग्राम पथरई की रिपोर्ट पर प्राचीन शिव पार्वती मंदिर के पुजारी माखन शर्मा एवं उनकी पत्नी कृष्णा बाई निवासी शंकर मंदिर सोहागपुर के विरुद्ध भादवि की धारा 353 , 294 , 323 , 506 , 34 एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक संजय परसाई के मौखिक आदेश पर महाशिवरात्रि मेले के दौरान जल के लिए बनाए गए कृत्रिम जल कुंड की भराई के लिए वह गया था जहां माखन शर्मा एवं उसकी पत्नी ने उसे नीच जाति का बोलकर गाली गलौज करते हुए चप्पल से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए जल के कृत्रिम कुंड को भरने से मना किया।