जीत के बाद पहली बार सोहागपुर पहुंचे विधायक
जाम का सबब बन रहे डिवाइडर को हटाया
सोहागपुर ।सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह
नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में राजमार्ग क्रमांक 22 पर करीब 1 वर्ष पहले प्रशासन काल में डिवाइड का निर्माण कराया गया था। जो आए दिन चक्का जाम का कारण बन रहा था ।इसकी वजह से स्थानीय वाहन चालकों के अलावा लंबी दूरी के वाहन भी जाम में फंसे रहते थे । इसी के साथ डिवाइडर का निर्माण जिस उद्देश्य से किया गया था ।वह पूरा नहीं हो रहा था। डिवाइडर बनने के बाद दूसरी तरफ अस्थाई दुकानें लग जाती थी या लोग अपनी गाड़ी पार्क कर देते थे। नागरिकों द्वारा भी लगातार डिवाइडर को हटाने की मांग की जा रही थी। मंगलवार को अपने विजय जुलूस के बाद पहली बार नगर में पहुंचे विधायक विजयपाल सिंह ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और जाम का सबब बने डिवाइडर को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा , एसडीम विजेंद्र रावत विधायक विजयपाल सिंह के साथ रहे। विधायक के निर्देश के बाद ही डिवाइडर को तोड़ने की त्वरित कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई और शाम को सड़क से डिवाइडर पूरी तरह हटा दिया गया। डिवाइडर हटाने की नागरिक सराहना कर रहे हैं।