20 दिन से खराब है बैंक ऑफ इंडिया का सर्वर
सोहागपुर बैंक ऑफ इंडियन ब्रांच का 20 दिन से नहीं सुधारा सर्वर डाउन : लाडली बहनों के खातों में नहीं आ पर रहीं योजना की राशि
बैंक ऑफ इंडिया किस सोहागपुर ब्रांच में आए दिन सर्वर डाउन का हवाला देकर ग्राहकों को परेशान किया जाता है आज बुधवार को भी गेट पर नेटवर्क नहीं होने का पोस्टर लगाकर रख दिया गया है ग्राहक को को बैंक के अंदर तक नहीं जाने दिया जा रहा है करीब 15 दिन पहले भी लाडली बहना योजना के KYC के लिए खाता चालू करने कागज दिए गए लेकिन अभी तक बैंक द्वारा खाते से होल्ड नहीं हटाया गया।
जिस कारण सुहागपुर की कई लाडली बहनों के बैंक खाते में दूसरे महीने भी शासन की किस्त का भुगतान नहीं हो पाया। बैंक खाते पर होली लगे होने से जून माह की किस्त का भी भुगतान नहीं हो पाया।