|

लगन मंडप में बैठने से पहले वह पहुंची मतदान केंद्र  ।            सोहागपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के परिणाम सामने भी आने लगे हैं सोहागपुर विकासखंड के सेक्टर कोहनी के ग्राम सोडरा के मतदान केंद्र 224 मेंशादी से पूर्व एक बेटी ने लग्न मंडप में बैठने से पहले वोट डालना जरूरी समझा और अपनी मां के साथ वह लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने मतदान केंद्र पहुंच गईऐसे जागरूक मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने पुरस्कृत और सम्मानित करने की घोषणा भी कर रखी है तथा इन्हें मतदान करने में सामान्य औपचारिकताओं से हटकर पहले मतदान करने की विशेष सुविधा भी दी गई हैताकि यह मतदान केंद्र से घर लौटकर अपने वैवाहिक क्रियाकलापों में लग सके

साझा करें

Similar Posts