2 दिन रहे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मढ़ई लिया नैसर्गिक नजारों का आनंद बाघ और भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों से हुए रूबरू
सोहागपुर । मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ शुक्रवार देर शाम सोहागपुर पहुंचे यहां की जंगलों में स्थित एक निजी रिसोर्ट में उन्होंने रात बिताई 21 और 22 की सुबह उन्होंने मढई का भ्रमण किया
दोनों दिन उनका सफारी के दौरान बाघ से आमना सामना हुआ भालू के अलावा यहां के प्रसिद्ध और दुर्लभ सफेद भूरे(एलबिनो) बायसन भी उन्हें दिखलाई पड़े ।
सामान्यतः हिरण,चीतल, सांभर, नीलगाय सोन कुत्ता आदि यहां पर आमतौर पर देखने में मिल जाते हैं
प्रबंधन के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश यहां के नैसर्गिक वातावरण में स्वच्छंद विचरण और किल्लोल करते हुए वन्य प्राणियों को देखकर हर्षित हुए उन्हें यहां की प्राकृतिक दृश्यावलियां और मनभावन दृष्य भी बहुत भाऐ जल बिहार का भी उन्होंने सपरिवार आनंद लिया
यहां की मनोहारी सुबह और शाम का भी उन्होने लुफ्त लिया सर्द मौसम होने की वजह से वातावरण भी लुभावना था ।
कुल मिलाकर सोहागपुर की विश्व प्रसिद्ध मनभावन पर्यटन स्थली मढ़ई का जादू अब विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों मैं भी छाया हुआ है । कई प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्री भी मढई और चूरना कई बार आकर अपनी दीवानगी का इजहार कर चुके हैं । दो दिवसीय निजी दौरे पर आए मुख्य न्यायाधीश
रविवार दोपहर पचमढ़ी रवाना हुए हैं ।
चर्चा है कि पचमढ़ी के रास्ते वे बोरी और चूरना भी जा सकते हैं जहां उन्हें बारहसिंगा देखने को मिलेंगे
यहां से जाते-जाते उन्होंने ड्यूटी पर तैनात मढई के एसडीओ अंकित जामोद, रेंजर विजय बारस्कर सोहागपुर तहसीलदार अलका एक्का तथा टी .आई
चंद्रकांत पटेल के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाया