| |

सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.08 प्रतिशत  मतदान।                   कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

गुंदरई  के राजकुमार अहिरवार ने किया विवाह से पहले मतदान

सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.08 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केदो का किया निरीक्षण

सोहागपुर  । होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र मैं सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के  2 लाख 44 हजार हजार545 मतदाताओं ने आज लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत की कल 314 मतदान केदो पर मतदाताओं ने पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया शाम तक मतदान का प्रतिशत 68.0 8 रहा ।
जिला कलेक्टर सोनिया मीणा जिला पुलिस अधीक्षक डा. गुरु करण सिंह ने सोहागपुर क्षेत्र के 15/ 20 मतदान केदो का निरीक्षण किया इस अवसर पर सोहागपुर एसडीएम  बृजेंद्र रावत उपस्थित थे


चुनाव में कई जगह दुल्हन और दूल्हा ने भी मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया नवल गांव गुंदरई मतदान केंद्र पर दूल्हा राजकुमार अहिरवार की जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर महोदया ने भी किया उन्होंने राजकुमार के साथ फोटो भी खिंचवाई इसी तरह सोडरा में भी एक दुल्हन अपनी मां के साथ पहुंची ऐसा ही दृश्य सोहागपुर के राम प्रसाद वार्ड में देखने को आया जब सजाधजा   दूल्हा अपनी पूरी पोशाक में मतदान केंद्र  पहुंचा और मतदान किया ।


कुल मिलाकर सुबह सवेरे मतदान की गति तेज थी दोपहर में थोड़ी धीमी पड़ी और शाम को फिर तेज हो गई एसडीएम बृजेंद्र रावत के मुताबिक समूचे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुए कहीं से किसी अपनी घटना के समाचार नहीं मिले हैं सोहागपुर टी कंचन सिंह ठाकुर के मुताबिक भी चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था के चलते  क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ कहीं किसी प्रकार की  अप्रिय घटना या वारदात नहीं हो पाई ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *