| | | |

मोर की उड़ान और सुर्खाब के नाच ने पर्यटकों को किया हतप्रभ       बफर जोन के मनमोहक नजारे     पर्यटकों को लुभा रहे है

मोर की चित्ताकर्षक उड़ान

सोहागपुर। भले ही एक जुलाई से मढ़ई के कोर एरिया में अक्टूबर तक पर्यटन बंद हो चुका हो किन्तु इन दिनों पर्यटकों को बफर जोन में मनमोहक नजारे दिखलाई पड़ रहे हैं
गत दिवस एक मोर की उड़ान और दुर्लभ सुर्खाब के चित्ताकर्षक दृश्य ने पर्यटकों का मन मोह लिया ।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कोर क्षेत्र में पर्यटन बंद है सो पर्यटकों बफर में ही पर्यटन कराया जा रहा है

बिनेका ,जमानी देव से लेकर परसापानी तक पर्यटकों को एक से एक बढ़कर नैयनाभिराम नजारे और सामान्य तथा दुर्लभ वन्य प्राणी दिखलाई पड़ रहे हैं
हिरण सांभर चीतल नीलगाय भालू आदि के अलावा दुर्लभ उड़न गिलहरी के दीदार भी पर्यटकों को हो रहे हैं ।
छेड़का सेहरा के आसपास का मनोरम नजारा भी पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय बन पड़ता है ।

सुर्खाब की खूबसूरती और उसका नाच
साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *