| | |

अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव परंपरागत  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया    नगर में निकाली गई शोभायात्रा

सोहागपुर.। समूचे ब्राह्मण समाज की ओर से अक्षय तृतीया पर कल शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न सामाजिकसंगठनों की ओर से पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। पेयजल और शरबत की व्यवस्था ने गर्मियों से काफी राहत दिलाई
बिहारी चौक स्थित श्री मिश्र जी मंदिर में भगवान परशुराम का पूजन अर्चन कर चालीसा पाठ व आरती की गई।
इसके बाद मंदिर परिसर से भगवान श्री परशुराम की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई ।
इस मौके पर समाज के युवकों ने धार्मिक गीतों एवं भजनों पर नृत्य करते हुए शोभा यात्रा में शिरकत की विप्र समाज की महिला शक्ति भी इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थीं रथ में सवार झांकी के लोगों ने दर्शन किए
शोभायात्रा मुख्य बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए मातापुर स्थित श्री कड़ा माणिकपुरी जिझौतिया ब्राह्वाण समाज भवन पहुंची।
जहां भगवान श्री परशुराम का पूजन अर्चन करने के बाद आयोजित सहभोज का बड़ी संख्या में मौजूदसमाज के लोगों ने आनंद लिया

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *