“मढई” में जब “बायसन” पड़ा बाघ पर भारी, उल्टे पांव दौड़ाया
मढई मे जब “बायसन” पड़ा “बाघ’ पर भारी
हमला वर हुए बाघ को उल्टे पांव भागना पड़ा
सोहागपुर। आज मढई में पर्यटकों को बड़ा ही रोमांचक दृश्य देखने को मिला जब एक बाघ बायसन पर हमलावर हुआ तब उसे मुंह की खानी पड़ी क्योंकि बाईसन उस पर भारी पड़ गया और मारने के लिए उस पर झपट पड़ा ।
यह अद्भुत दृश्य देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस दृश्य को अपने-अपने मोबाइल कैमरों में कैद भी कर लिया ।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व “मढई ” के सहायक संचालक एसडीओ अंकित जामोद ने बताया कि कई बार पर्यटकों को ऐसे यादगार रोमांचक दृश्य देखने को मिल जाते हैं जिसे भी आजीवन भूल नहीं पाते ।
“मढई “में भी बाघ परिवार की संख्या निरंतर बढ़ रही है और आमतौर पर इन दिनों बाघ पर्यटन को बड़ी सहजता से दिखलाई पड़ रहे हैं ।
मढई के रेंजर विजय बारस्कर बताते हैं कि दुर्लभ बायसन एल्बिनो भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की शान है
यह अक्सर झुंडों में रहते हैं और अकेले पड़ जाने पर भी शेर पर भारी ही पड़ते हैं । इनका शिकार करने के लिए शेर को भारी मशक्कत करनी पड़ती है ।