मढई में एक साथ पांच बाघों के दीदार हर्षित उल्लासित और हतप्रभ रह गये पर्यटक

सोहागपु मढ़ई में जंगल सफारी के दौरान एक साथ पांच बाघों को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं था
बीच रास्ते पर फायर लाइन वाली बाघिन ने जब अपने सभी बच्चों के साथ पर्यटकों को दीदार दिये तो हर्ष विभोर पर्यटकों के मुंह से निकला मढ़ई आना सार्थक हुआ । आमतौर पर अब तक दो या तीन अथवा चार बाघ ही इकट्ठे दिखलाई पड़े हैं पर यह पहला अवसर था जब एक साथ पांच बाघों के दर्शनों का मौका पर्यटकों को मिला । बड़े लंबे समय तक यह सभी टाइगर पर्यटकों को दर्शन देते रहे इन्हें देखने के लिए जिप्सियों की लंबी लाइन लग चुकी थी ।
वस्तुत: अब यहां के बाघ भी अब पर्यटकों के आदी हो चुके हैं रोज ही जिप्सी और पर्यटकों से घिरे रहना इनकी आदत और दिनचर्या में शुमार हो चुका है यहां तक की हिरण सांभर चीतल तक अब चौंकते नहीं बल्कि आराम से निर्भता पूर्वक पर्यटकों को देखते हैं ।
मढई के एसडीओ अंकित जमोद ने बताया कि कई बार बड़े दुर्लभ दृश्य उपस्थित होते हैं कई बार अति विशिष्ट व्यक्ति बगैर उनके दर्शनों के लौट जाते है तो कई बार आम पर्यटकों को बड़े लंबे समय तक इनके दीदार होते रहते हैं
