| |

840 करोड़ की लागत से होगा होशंगाबाद पिपरिया फोरलेन बाईपास रोड का निर्माण विधायक विजय पाल सिंह राजपूत

आठ सौ चालीस करोड़ से होगा माखननगर, सेमरी हरचंद, सोहागपुर, शोभापुर बायपास फोर लेन रोड का निर्माण

# बजट में हुआ प्रावधान 

# दो स्थानों पर बनेंगे रेलवे ओवर ब्रिज

सोहागपुर

क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों का कायाकल्प होगा तथा विधानसभा क्षेत्र के 2 स्थानों पर करोड़ों की लागत से रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा। विधायक विजयपाल सिंह ने  बताया कि  नर्मदापुरम से माखननगर, सेमरी हरचंद, सोहागपुर, शोभापुर  होते हुए पिपरिया तक फोरलेन बाईपास सड़क का निर्माण होगा । इस सड़क निर्माण कार्य की लंबाई 70 किलोमीटर होगी तथा फोरलेन का  निर्माण 840 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा। मध्य प्रदेश शासन के आम बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान कर दिया गया है, शीघ्र ही फोरलेन सड़क निर्माण  के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।   इसी के साथ  गुरामखेड़ी से  सोहागपुर मार्ग में 1126/34 रा. एल. टी. 231 पर बांसखापा मढ़ई मार्ग की रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण 41 करोड़ की लागत से होगा। साथ ही शोभापुर क्षेत्र के निवारी से बरुआ ढाना के मध्य एक अन्य रेलवे ओवर ब्रिज 45 करोड़ की लागत से सोहागपुर पिपरिया मार्ग में किलोमीटर 683 /1_2 एलसी नंबर एलसी नंबर 234 पर निर्मित किया जाएगा।  मध्य प्रदेश शासन के आम बजट में इन विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होने से क्षेत्रीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक विजयपाल सिंह का आभार माना है।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *