पद्मश्री बाबू लाल दहिया से मिला राहुल धोलपुरिया को समाज सेवा सम्मान
सोहागपुर । गत दिनों भोपाल मे आयोजित
बंचित समाज बौद्धिक जन सम्मेलन मे गरीब बंचित जरूरत मंद बच्चों को शिक्षित करने शिक्षा सामग्री वितरित करने एवं पर्यावरण मे पलकमति नदी सरंक्षण जमनी सरोवर तथा सिद्ध बाबा कुआ मे साफ सफाई करने एवं उनको सहेजने के प्रयास हेतु युवा समाज सेवी राहुल धौलपुरिया को सम्मानित किया गया
बताया गया है कि इस कार्यक्रम मे समाज की 49 विभूतियो को सम्मानित किया गया
इस आयोजन में मुख्य अतिथि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेघा पाटकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राहुल लम्बे समय से बंचित समाज एवं उनके बच्चों की सेवा का कार्य कर रहे हैं स्वय की पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर राहुल रक्तदान वृक्षारोपण श्रमदान आदि विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों को अंजाम देते हैं भोपाल जाने से पूर्व उन्होंने नर्मदा पुरम में इमरजेंसी में एक महिला को रक्तदान दिया तत्पश्चात भोपाल रवाना हुए । राहुल को मिले सम्मान से सोहागपुर के वाल्मीकि समाज में हर्ष व्याप्त है ।