सीएमओ के नेतृत्व में नगर पंचायत द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
सीएमओ के नेतृत्व में नगर पंचायत द्वारा चलाया मतदाता जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया जागरुकता का संदेश
सोहागपुर । नगर पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटकों सहित अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस लोकतंत्र के महायज्ञ में कर सकें
इस सिलसिले में नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जीएस राजपूत के नेतृत्व में नगर पंचायत सोहागपुर के कर्मियों द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और मतदान की शपथ सभी नागरिकों को दिलाई गई इस अवसर पर निर्वाचन शाखा के अमित मिश्रा नगर पंचायत के राजस्व निरीक्षक संजय परसाई सहित पूर्व पार्षद जगदीश कसेरा आदि भी उपस्थित थे नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड स्तर पर उक्त अभियान चलाया जा रहा है