| | | |

पंडित मनमोहन मुद्गल की अंतिम यात्रा में उमडा जनसैलाब बड़ी तादाद में नागरिक और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

सोहागपुर । नगर व जिले की जानी-मानी आध्यात्मिक शख्सियत गृहस्थ संत पंडित मनमोहन मुद्गल का गत दिवस जमनी विश्राम घाट पर भारी जन समूह के बीच में श्रद्धा और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर किया गया
मुखाग्नि उनके  पुत्र प्रकाश एवं मधुसूदन मुद्गल ने दी
पंडित मुद्गल की अंतिम यात्रा भव्यता पूर्वक निकाली गई
नगर का प्रमुख मार्ग उनके चाहने वालों से पटा पड़ा था
फूलों से सजे डोले में उन्हें बैंड के साथ रघुपति राघव राजा राम धुन बजाते ले जाया गया अंत्येष्टि तक बाजार बंद रहा

अंतिम यात्रा में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल
नगर पंचायत अध्यक्ष यशवंत पटेल उपाध्यक्ष आकाश पटेल वरिष्ठ पार्षद जमील खान वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण पालीवाल समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मी नारायण सोनी हर्ष कुमार पालीवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल और बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि  वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पंडित मुद्गल के अनुयायियो ने बड़ी संख्या में शिरकत की
पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा कांग्रेस के लोकसभा  प्रत्याशी संजय शर्मा  तथा कई जानी मानी शख्सियते  मुद्गल निवास निवास पहुंची और उन्हें  श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ ।

सोहागपुर के आसपास के शोभापुर सेमरी पिपरिया गाडरवारा छिंदवाड़ा नरसिंहपुर होशंगाबाद रायसेन बरेली आदि से बड़ी संख्या में श्री मुदगल के चाहने वालों का सोहागपुर आगमन हुआ ।

पंडित मनमोहन मुद्गल अपनी आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते सोहागपुर की पहचान और सम्मान का  सबब बन चुके थे
उन्होंने कई बड़े यज्ञ और अनुष्ठान  करवाऐ प्रति वर्ष उनके पिता स्वर्गीय पंडित भगवत प्रसाद  मुद्गल की स्मृति में धार्मिक आवेदन होते थे जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहरी श्रद्धालु शिरकत करते थे

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *