करणपुर पधारे शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती श्रद्धा पूर्वक भव्य स्वागत हुआ निकाली गई शोभायात्रा
******
सोहागपुर। गत दिवस देर शाम शंकराचार्य स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का करणपुर यज्ञ स्थल पर आगमन हुआ इस अवसर पर ग्राम वासियों ने उनकी भव्यता और श्रद्धा पूर्वक अगवानी की और बैंड बाजों आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकालकर मंच तक ले गए ।
इस अवसर पर उनके स्वागतार्थ समस्त करनपुर ग्रामवासीयों के साध पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे ।
कार्यक्रम के आयोजक हरगोविंद पुरबिया ने बताया कि शंकराचार्य महाराज के आशीर्वचनों का लाभ अगले 2 दिनों तक धर्मालु जनों को मिलेगा
जबकि रुद्री निर्माण आचार्य सोमेश परसाई के मार्गदर्शन और सानिध्य में 16 फरवरी तक जारी रहेगा
उल्लेखनीय है कि पीठासीन होने के पश्चात शंकराचार्य सदानंद सरस्वती पहली बार सोहागपुर पधार रहे हैं ।