अमित बिल्लौरे बने अ.भा साहित्य परिषद के प्रांत सह मीडिया प्रभारी
सोहागपुर।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की नर्मदापुरम व हरदा जिले की संयुक्त बैठक गत दिनों इटारसी के संस्कार मंडपम गार्डन में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा जी ने आगामी समय में समूचे मध्य प्रदेश में प्रस्तावित परिषद के जिला सम्मेलनों सहित आगामी अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पलकमती साहित्य परिषद सोहागपुर के अध्यक्ष एवं कवि अमित बिल्लौरे को अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत में सह मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा आशुतोष शर्मा ने की। इस नियुक्ति पर बिल्लौरे को परिषद के वरिष्ठ मार्गदर्शक कवि ब्रजकिशोर पटेल, भोपाल संभाग सहसंयोजक बाबू घायल, वरिष्ठ साहित्यकारद्वय नित्य गोपाल कटारे व माखन मालवीय, प्रान्त मंत्री मुकेश शांडिल्य टिमरनी, नर्मदापुरम् संभागाध्यक्ष कीर्ति वर्मा, संभाग सह संयोजक जयकृष्ण चांडक हरदा, नर्मदापुररम जिलाध्यक्ष सौरभ सूर्य, हरदा जिलाध्यक्ष कपिल दुबे, लोमेश गौर, सुभाष यादव भारती, राजकुमार दुबे, नवीन हरियाले, सुनील भिलाला, भगवानदास बेधड़क, राजेश व्यास, विनय चौरे आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।
फोटो- माला पहनाकर बिल्लौरे को बधाई देते वरिष्ठजन।