| |

अपने सभी अनमोल अंग दान कर गए आधुनिक दधीचि

जैन समाज के अध्यक्ष अभिषेक जैन के मंझले  पुत्र अनमोल का असामयिक निधन सभी अंग किये दान

   
अनमोल का दिल अहमदाबाद में धड़केगा तो किडनी भोपाल  और लीवर इंदौर मे स्पंदित होंगे

सेफ कॉरिडोर के जरिए एंबुलेंसो अंग हुए गंतव्य के लिए रवाना

          आज हुआ अंतिम संस्कार


                             ******
सोहागपुर। पिछले दिनों भोपाल में एक हादसे का शिकार हुए जैन समाज के अध्यक्ष अभिषेक जैन के 23 वर्षीय पुत्र अनमोल का एक्सीडेंट हुआ था 

जिसे वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसे कुछ दिन इलाज के बाद  ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया ।
परसों उसकी मृत्यु के पश्चात परिजनों ने कल उसके अंग दान कर दिए
जिससे कई लोगों को नया जीवन मिला है किसी को अनमोल की आंखें मिली तो किसी को  हृदय  तो किसी को किडनी
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किडनी भोपाल के मरीजों को लगेगी तो हृदय अहमदाबाद और लीवर इंदौर के मरीज के लिए भेजा गया है ।

अस्पताल से विदाई



 # वानखेड़े में खेला होनहार क्रिकेटर था अनमोल#



सेंट पैट्रिक स्कूल सोहागपुर में पढ़ लिख कर बड़ा हुआ अनमोल  होनहार क्रिकेटर था वह सोहागपुर से  निकला पहला ऐसा क्रिकेटर था जो मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में भी खेला ।
यशवंत क्लब इंदौर से प्रशिक्षित अनमोल का 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बालिंग का रिकॉर्ड  भी था ।
कुल मिलाकर अनमोल अनमोल ही था
असीम संभावनाओं से युक्त इस नवयुवक की असामयिक मृत्यु के बाद आज हर कोई गमगीन था   उसके चर्चे हर किसी की जुबान पर रहे लोगों ने नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी ।
बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शिरकत की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

सोहागपुर में अंतिम सफर

नीलम तिवारी सोहागपुर

साझा करें

Similar Posts