आदिवासी ग्रामों में चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
कमिशनर श्रीमन शुक्ला के मार्गदर्शन में जनजातीय ग्रामो चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
*******
जनजातीय हितों के लिये शासन द्वारा लाये गये पेसा एक्ट की विशेष बातें रोचक तरीके से जनजातीय वर्ग तक पहुंचाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू द्वारा वीडियो गीत तैयार किये गये हैं। इन गीतों को वे जनजातीय ग्रामों में पहुंचकर प्रस्तुत कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम कमिशनर श्रीमन शुक्ला के मार्गदर्शन में संभाग में पेसा एक्ट के बारे में जागरूकता अभियान निरंतर जनजाति में क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से में चलाया जा रहा है
सारिका इन गीतों के माध्यम से जनजातीय विकासखंडों में जमीन के नक्शे, संस्कृति की रक्षा, मस्टर रोल की निगरानी, श्रमिकों के अधिकार , शराब की दुकानों का स्थान निर्धारण जैसे ग्राम सभा के बढ़े अधिकारों से लोगों को जागरूक कर रही हैं।