देवउठनी ग्यारस के बाद शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा और भंडारे
देवउठनी ग्यारस के बाद शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा
और शुरू हुए नर्मदा किनारे भंडारे
सोहागपुर । देवउठनी ग्यारस के बाद मां नर्मदा की परिक्रमा शुरू हो चुकी है नर्मदा परिक्रमा वासियों के स्वागत सत्कार और भोजन भंडारों के सिलसिले भी इसी के साथ शुरू हो चुके हैं समीपवर्ती ग्राम ईश्वरपुर में स्वामी ईशा नंद जी के आश्रम में महात्मा ईशा नंद जी नर्मदा परिक्रमा वासियों को भोजन परोसते हुए