|

“अपराध पंजीबद्ध करने में हमें किसी जांच और अनुमति की आवश्यकता नहीं ” s.d.o.p

अपराध पंजीबद्ध करने में किसी जांच की
आवश्यकता नहीं  आरोपी 2 लाख रुपयों सहित रंगे हाथ पकड़ाऐ  ।

                                 ” एसडीओपी मदन मोहन समर”
                        ********
सोहागपुर ।  शोभापुर ब्लैक मेलिंग मामले में पुलिस कार्रवाई को उचित बचाते हुए सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर ने कहा कि अपराध पंजीबद्ध करने में किसी के विरुद्ध किसी जांच की आवश्यकता नहीं है
सीआरपीसी की धारा 154 में भी इसका स्पष्ट उल्लेख है संज्ञेय अपराध घटित हुआ है आरोपी  2 लाख रुपयो सहित रंगे हाथों पकड़ाऐ है जो कि उनकी कार से बरामद किए गए है ।

उल्लेखनीय है कि सोहागपुर से आने में भोपाल के दो कथित पत्रकार वाजिद पिता बशीर खान पवन पिता राम रतन सोनी और राजेश पिता बारेलाल धाकड़ के खिलाफ पुलिस ने शोभापुर के व्यापारी जकी अंसारी उर्फ जैकी पिता मोहम्मद रमजानी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है
उन पर फरियादी को षड्यंत्र कर ट्रांसफार्मर से संबंधित माल धोखाधड़ी कर दो एक ही चार्ज में बेचकर फिर उसे सोशल मीडिया पर चोरी का माल खरीदना बताकर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज है ।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

      “पथरोटा पुलिस कर रही है कार्रवाई”

आरोपियों को अदालत ले जाती सोहागपुर पुलिस

चोरी का माल खरीदने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई पुलिस ने क्यों नहीं की ?
इस सवाल के जवाब में एसडीओपी समर का कहना था कि इस मामले में मामला पथरोटा थाने में दर्ज है पथरोटा पुलिस कार्रवाई कर रही है
हमारे यहां मामला धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का दर्ज हुआ था उस पर कार्यवाही की गई है

        ” इटारसी के व्यापारी का निकला  माल”
पथरोटा पुलिस के अनुसार बिजली के खंबे प्लास्टिक की चादर और अन्य माल ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने उक्त पत्रकारों की मदद से बेचा ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर तो लालच में आ गए खुद व्यापारी को भी कम कीमत में माल मिलने का लालच ने मुश्किल में डाल दिया
क्योंकि ट्रक संतू लाल पेट्रोल पंप के पास पथरोटा में मिला है इसलिए मामला पथरोटा थाने में भी दर्ज है
माल के असली मालिक सुनील और टीटू पिता सोहनलाल अरोड़ा निवासी पंजाबी मोहल्ला ने शिकायत दर्ज कराई है कि नर्मदापुरम के गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक ड्राइवर इकबाल खान निवासी बनखेड़ी पिपरिया और सहायक ड्राइवर इक्कू इंदौर से इटारसी आ रहे थे लेकिन उन्होंने माल नियत जगह पर नहीं उतारते हुए किसी अन्य स्थान पर उतार दिया घटना में उसे ₹5 लाख  50,000 का नुकसान उठाना पड़ा है
वहीं पथरोटा के टीआई प्रवीण चौहान ने कहा कि इटारसी के व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *